< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता को लेकर बैठक की, दिए निर्देश
Lead Story

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता को लेकर बैठक की, दिए निर्देश

स्वदेश डेस्क
|
2 May 2021 5:04 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता के विषय पर विशेषज्ञों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने मानव संसाधन की स्थिति की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान मानव संसाधन के उचित प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। बैठक के दौरान छात्रों और मेडिकल व नर्सिंग कोर्स में पढ़ाई करने वालों को कोविड ड्यूटी में जोड़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विचार हुआ। साथ ही एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी ड्यूटी में लाने पर भी विचार हुआ। कोरोना ड्यूटी निभा रहे चिकित्साकर्मियों को सरकारी भर्ती में वरीयता देने और वित्तीय प्रोत्साहन देने के बारें में भी चर्चा हुई।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्यों के साथ शुक्रवार बैठक की थी। जिसमें उन्होंने मंत्रियों को अपने -अपने क्षेत्र में लोगों से संपर्क में रहने के लिए कहा था। अपने क्षेत्र में फीडबैक लेते रहें है। वहीँ रक्षा मंत्रालय ने सेनाओं को आपातकालीन वित्तीय शक्ति प्रदान की है, जिससे वे महामारी से महामारी से निपटने के लिए आवशयक कदम उठाएं।


Similar Posts