< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री मोदी ने PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की
Lead Story

प्रधानमंत्री मोदी ने PM किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की

स्वदेश डेस्क
|
14 May 2021 11:44 AM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीय के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु 20,667 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के किसानों से मुखातिब हुए और किसानों के अनुभवों को सुना। 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 11.80 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं। इससे 10.82 करोड़ किसान परिवार लाभ प्राप्त कर चुके हैं। योजना के तहत अब तक 1,16,292.88 करोड़ रुपये की राशि हस्तांरित की।

पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में एक वित्तीय वर्ष में कुल छह हजार रुपये का भुगतान करती है। इसके लिए साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त जारी की जाती है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना में किसान परिवारों को अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

Similar Posts