< Back
Lead Story
6 परियोजनाओं से यूपी में होने जा रहा अभूतपूर्व ऊर्जा उत्पादन का विस्तार...
Lead Story

30 मई को नरेंद्र मोदी यूपी को देंगे ₹48 करोड़ का उपहार: 6 परियोजनाओं से यूपी में होने जा रहा अभूतपूर्व ऊर्जा उत्पादन का विस्तार...

Deepika Pal
|
28 May 2025 8:20 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे पर छह ऊर्जा प्लांट, मेट्रो सेवा समेत 15 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

लखनऊ। 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश के लिए ₹47,600 करोड़ का उपहार देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे पर छह ऊर्जा प्लांट, मेट्रो सेवा समेत 15 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 6 परियोजनाओं से यूपी में अभूतपूर्व ऊर्जा उत्पादन का विस्तार होने जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ₹14,628 करोड़ की 660 मेगावाट की जवाहर तापीय परियोजना, ₹9,300 करोड़ की 660 मेगावाट की घाटमपुर तापीय परियोजना, ₹8,300 करोड़ की 660 मेगावाट की पनकी तापीय परियोजना, ₹6,502 करोड़ की 1,320 मेगावाट की ओबरा-सी तापीय परियोजना एवं ₹5,544 करोड़ की 1,320 मेगावाट की खुर्जा तापीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक ₹2,100 करोड़+ की मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ₹28.71 करोड़ से पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु, ₹36.88 करोड़ से पनकी रोड पर पनकी धाम क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु, ₹296.33 करोड़ से बिनगवां में 40 एम.एल.डी. क्षमता का टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट, ₹11.92 करोड़ से बिठूर क्षेत्र के अग्निशमन केंद्र में आवासीय/अनावासीय भवन, ₹153.28 करोड़ से ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 में 132 के.वी. के विद्युत उपकेंद्र एवं लाइन, ₹168.84 करोड़ से ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-10 में 132 के.वी. के विद्युत उपकेंद्र एवं लाइन का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही, पीएम मोदी ₹113 करोड़ से गौरिया-पाली मार्ग का 4 लेन में (लंबाई-2 किमी) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ₹187.37 करोड़ से उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत प्रायगराज हाइवे स्थित (एनएच-1) नर्वल मोड़ से साढ़ होते हुए कानपुर डिफेंस मोड तक 4 लेन से जोड़ने हेतु मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एवं ₹140.73 करोड़ से गौतमबुद्धनगर के यीडा सेक्टर-28 में 220 के.वी. विद्युत उपकेंद्र एवं लाइन का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक भी वितरित करेंगे।

खुर्जा, ओबरा और जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण

: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान खुर्जा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (1,320 मेगावाट, बुलंदशहर), ओबरा थर्मल पावर स्टेशन (1,660 मेगावाट, सोनभद्र) और जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन (1,320 मेगावाट, एटा) की पांच इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री योगी ने इन परियोजनाओं को विद्युत आपूर्ति के लिए मील का पत्थर बताया।

इसके शुरू होने से उत्तर प्रदेश में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। बुलंदशहर में स्थित खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट 1,320 मेगावाट की क्षमता वाला कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट है जो टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित है। वहीं, सोनभद्र में 1,660 मेगावाट की क्षमता वाला ओबरा थर्मल पावर स्टेशन राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अंतर्गत आता है। जबकि एटा में 1,320 मेगावाट की क्षमता वाला सुपरक्रिटिकल जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संचालित है।

Similar Posts