< Back
Lead Story
बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम मोदी करेंगे छात्रों से बात, इस दिन होगी परीक्षा पे चर्चा
Lead Story

Pariksha pe Charcha: बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम मोदी करेंगे छात्रों से बात, इस दिन होगी परीक्षा पे चर्चा

Deepika Pal
|
6 Feb 2025 9:04 PM IST

बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले ही 10 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पीएम मोदी छात्रों से चर्चा करेंगे।

Pariksha pe Charcha: देश में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है इससे पहले ही छात्रों का परीक्षा वाला डर दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से बातचीत करते हैं परीक्षा पे चर्चा। बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले ही 10 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पीएम मोदी छात्रों से चर्चा करेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी का यह परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा पे चर्चा कार्यकम के विषय में जानकारी दी है। पिछले सालों के सफल परीक्षा पे चर्चा कार्यकम को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि, पहली बार इस साल देश भर के 3.5 करोड़ अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों ने पंजीयन कराया है। इस कार्यकम का दायरा काफी बड़ा है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी उत्साह बढ़ाने और छात्रों को परीक्षा की चिंता और तनाव से उबरने में मदद करने वाले टिप्स बताते हैं।

छात्रों से कार्यकम में जुड़ने की अपील की

यहां पर शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, मैं #PPC2025 देखने के लिए #ExamWarriors अभिभावकों और शिक्षकों का स्वागत करता हूं. आइए पीएम मोदी के साथ मिलकर तनाव दूर करें। इस कार्यकम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अभिभावक की तरह देश के बच्चों से जुड़ते हैं और परीक्षा पे चर्चा करके उनके तनाव को दूर करते हैं। किसी भी देश में इस तरह का कार्यकम आयोजित नहीं होता।

Similar Posts