< Back
Lead Story

Lead Story
18 जून को 100 वां जन्मदिन मनाएंगी हीराबेन, माँ के साथ पूरा दिन बिताएंगे प्रधानमंत्री
|16 Jun 2022 1:44 PM IST
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन का 18 जून को 100 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर खुद प्रधानमंत्री मोदी जी भी मां के साथ रहेंगे, 100वें जन्मदिन पर वडनगर स्थित हाटकेश्वर मंदिर में पूजा रखी गई है। इस पूजा में पीएम मोदी भी शामिल होंगे, इस मौके पर उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड, शिव आराधना और भजन संध्या का त्रिवेणी कार्यक्रम होगा।
इसके अलावा पीएम मोदी जी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। वह वडोदरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम बार मार्च में मुलाकात की थी। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री जी के दौरे को लेकर भाजपा जोरशोर से तैयारियां कर रही है।प्रधानमंत्री इस दौरान मंदिर तक पहुंचने वाली पहली लिफ्ट सर्विस की भी शुरुआत करेंगे।