
प्रधानमंत्री मोदी प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहन पहुंचे संसद, जानिए खासियत
|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर साढ़े तीन बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री आज हरे रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। उनकी इस जैकेट की चर्चा आज सभी तरफ हो रही है। यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों से बनी है.
इस जैकेट को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर बनाया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक में पीएम को ये जैकेट भेंट की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हर साल ऐसी दस करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा गया है। रिसाइकिल होने वाली इन बोतलों से कपड़े बनाए जाएंगे। ट्रायल के तौर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के विशेषज्ञों ने जैकेट तैयार की थी। जिसे पीएम मोदी को भेंट किया गया है।
ऐसी एक यूनिफॉर्म को बनाने में कुल 28 बॉटल को रिसाइकिल किया जाता है। इससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी और पानी की भी भारी बचत होगी। सबसे पहले यह जैकेट पेट्रोल पंप के असिस्टेंट को दी जाएंगी। बता दें की कॉटन को कलर करने में भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है जबकि पॉलीस्टर की डोप डाइंग की जाती है। इसमें पानी की एक बूंद का भी इस्तेमाल नहीं होता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हुआ था।प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर साढ़े तीन बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।"