< Back
Lead Story
काशी दौरे से पहले सड़कों पर लगे पीएम मोदी के दस हाथ वाले पोस्टर, प्रधानमंत्री को बताया युगपुरुष - शिवभक्त

PM Modi Varanasi Visit

Lead Story

PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे से पहले सड़कों पर लगे पीएम मोदी के दस हाथ वाले पोस्टर, प्रधानमंत्री को बताया युगपुरुष - शिवभक्त

Gurjeet Kaur
|
20 Oct 2024 8:29 AM IST

PM Modi Varanasi Visit : उत्तरप्रदेश। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी का दौरा करेंगे। यहीं से पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। यहां प्रधानमंत्री के दस हाथ वाला एक पोस्टर लगा है। इस पोस्टर में पीएम मोदी को युगपुरुष और शिवभक्त बताया गया है।

काशी में यह पोस्टर अमन सोनकर नाम के भाजपा नेता द्वारा लगाया गया है। इस पोस्टर की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष और शिवभक्त बताते हुए उनका काशी में स्वागत किया गया है।

काशी दौरे से पहले सड़कों पर लगे पीएम मोदी के दस हाथ वाले पोस्टर

काशी दौरे से पहले सड़कों पर लगे पीएम मोदी के दस हाथ वाले पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दीपावली की सौगात देने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। अपने सांसद का ग्रैंड वेलकम करने के लिए काशी तैयार है। तीसरी बार वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री बनने के बाद काशी को पीएम मोदी विकास की परियोजनाओं की सौगात देंगे। काशी से ही देश को 6,611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करके देशवासियों को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य , शिक्षा , खेल ,धर्म ,पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करके जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। वह आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगो से संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई निःशुल्क भोजन व्यवस्था की घोषणा मंच से कर सकते है। कार्यक्रम के अंतर्गत, करीब 1 बजे पीएम वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने की भी संभावना है। सिविल एविएशन ,ओलिंपिक संघ आदि के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते है ।

Similar Posts