< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए मांगा सहयोग
Lead Story

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए मांगा सहयोग

स्वदेश डेस्क
|
7 March 2022 1:25 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात कर वहां जारी संकट पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को संघर्ष की स्थिति और यूक्रेन और रूस के बीच चल रही बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने चल रहे संघर्ष और इसके परिणाम स्वरूप उत्पन्न मानवीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने हिंसा को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि भारत हमेशा मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान और दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत के लिए खड़ा रहा है।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों की निकासी में सुविधा प्रदान करने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अभी भी यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की और उनकी त्वरित और सुरक्षित निकासी की आवश्यकता पर बल दिया।

Similar Posts