< Back
Lead Story
अब नहीं सहेगा न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत ,पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही बात
Lead Story

अब नहीं सहेगा न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत ,पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही बात

Deepika Pal
|
12 May 2025 9:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संबोधन सामने आया है। जहां पर उन्होंने कई मुद्दे पर बात कही है। इसमें उन्होंने टेरर और पीओके को शामिल किया है।

PM Modi Speech: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव जहां पर युद्धविराम की घोषणा के खत्म हुआ है। वहीं पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संबोधन सामने आया है। जहां पर उन्होंने कई मुद्दे पर बात कही है। इसमें उन्होंने टेरर और पीओके को शामिल किया है।

न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग पर बात कही है। इसमें कहा कि, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। आगे कहा कि, हमने अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी स्थगित किया है. आने वाले दिनों हम देखेंगे कि पाकिस्तान क्या रवैया अपनाता है। भारत की तीनों सेनाएं और बीएसएफ अलर्ट पर हैं,सर्जिकल और एय़र स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत की नीति है।

पानी और खून नहीं बहेंगे एक साथ

इसके अलावा आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मुहिम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है। उन्होंने कहा है कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी।

अब तक क्या - क्या हुआ

यहां पर 22 अप्रैल की घटना जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में घटी थी उसे दौरान 26 लोगों को आतंकियों ने गोली मारी थी इसके बाद भारत में आक्रोश का माहौल बन गया था। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए 7 मई को तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर युद्धविराम लग गया था।

Similar Posts