< Back
Lead Story
Odisha Train Accident : प्रधानमंत्री मोदी ने हादसा स्थल का जायजा लिया, अस्पताल में घायलों से मिलकर जाना हाल
Lead Story

Odisha Train Accident : प्रधानमंत्री मोदी ने हादसा स्थल का जायजा लिया, अस्पताल में घायलों से मिलकर जाना हाल

स्वदेश डेस्क
|
3 Jun 2023 6:25 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बालासोर/वेबडेस्क। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां अधिकारियों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली। घटना स्थल पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

प्रधानमनंत्री ने इस त्रासदी से निपटने के लिए सरकार के पूरी तरह से जुट जाने के अप्रोच पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सेक्रेटरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को फोन मिलाया। उन्होंने घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।इस मौके पर उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे।


उन्होंने कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना हृदय विदारक है। जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आए।


रेलमंत्री ने कहा हरसंभव मदद करेगी सरकार -

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

900 से अधिक घायल -

बता दें कि हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे की ओर से शनिवार दोपहर जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि 900 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गोपालपुर, खंतापाड़ा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है।


Similar Posts