< Back
Lead Story
PM Modi Nomination: कौन हैं आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन
Lead Story

PM Modi Nomination: कौन हैं आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन

Swadesh Digital
|
14 May 2024 1:26 PM IST

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

लेकिन नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक और शख्‍स मौजूद रहे जो खूब चर्चाओं में है। नामांकन भरते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी को लेकर गए जो ज्योतिष और धर्म शास्त्र के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विद्वान हैं।

आइए विस्‍तार से जानते हैं कौन आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी

आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी ज्योतिष और धर्म शास्त्र के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विद्वान हैं, जिन्हें एक प्रमुख ज्योतिषी के रूप में देश भर में पहचान मिली है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास समारोह का शुभ मुहुर्त निकाला था।

उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन और अब श्री रामलला के प्रतिष्ठा समारोह के लिए भी शुभ मुहूर्त निर्धारित किया। प्रसिद्ध विद्वान पंडित गागा भट्ट के वंशज हैं।

पीएम मोदी की नजर वाराणसी लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाने पर है, जहां उन्होंने 2014 में पहली बार जीत हासिल की थी!

Similar Posts