< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो शुरू, 26 किमी की यात्रा में 17 विधानसभा करेंगे कवर
Lead Story

प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो शुरू, 26 किमी की यात्रा में 17 विधानसभा करेंगे कवर

स्वदेश डेस्क
|
6 May 2023 1:13 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम पर बरसाएं फूल

बेंगलुरु। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। सभी दल अपने-अपने स्तर पर जनता तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 किमी लंबा मेगा रोड शो शुरू किया है। यह रोड शो सुबह 10 बजे शुरू हो गया है। ये करीब साढ़े चार घंटे में पूरा होगा और 13 विधानसभा सीटों को कवर करेगा। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की।

प्रधानमंत्री का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू हुई है जोकि दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली भी करेंगे। प्रधानमंत्री कल रविवार 10.6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री का 36.6 किलोमीटर का रोड शो एक ही दिन में होना था, लेकिन बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया। यह रोड शो बेंगलुरु साउथ और सेंट्रल लोकसभा के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

Similar Posts