< Back
Lead Story
देश के रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्विकास की आधारशिला रखी
Lead Story

देश के रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्विकास की आधारशिला रखी

स्वदेश डेस्क
|
6 Aug 2023 5:27 PM IST

आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा है।

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत (28 राज्यों) के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है। नई प्रेरणा है। नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।उन्होंने कहा कि भारत के करीब 1,300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे। इनमें से आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा है। इन 508 स्टेशनों के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Similar Posts