< Back
Lead Story
पूर्वोत्तर भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन रहा है : प्रधानमंत्री
Lead Story

पूर्वोत्तर भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन रहा है : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
4 Jan 2022 2:18 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इंफाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर को 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुये कहा कि पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास में विशेष ध्यान केंद्रित किया है। सरकार की पूर्वोत्तर के लिए 'एक्ट ईस्ट' के संकल्प का हवाला देते हुये कहा कि पिछले सात वर्षों की उनकी मेहनत से पूर्वोत्तर और विशेषकर मणिपुर में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज मणिपुर बदलाव का एक नई कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जब पिछली बार प्रधानमंत्री बनने से पहले मणिपुर आए थे तब जनता का दर्द उन्हें जानने-समझने को मिला था। इसलिए 2014 में वह सरकार को मणिपुर तक लेकर आए हैं।उन्होंने कहा कि देश के लोगों में आजादी का जो विश्वास, यहां मोइरांग की धरती ने पैदा किया वो अपने आप में एक मिसाल है। जहां नेताजी सुभाष की सेना ने पहली बार झंडा फहराया, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा, वो नए भारत के सपने पूरे करने का प्रवेश द्वार बन रहा है।

राज्य का दर्जा मिले 50 साल पूरे -

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले, 50 साल पूरे हो जाएंगे। देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है। ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करूंगा। आपने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है। ये आपके एक वोट के कारण हुआ।

Similar Posts