< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो का किया उद्घाटन, छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का किया अनावरण
Lead Story

प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो का किया उद्घाटन, छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का किया अनावरण

स्वदेश डेस्क
|
6 March 2022 12:15 PM IST

पुणे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपनी पुणा यात्रा के दौरान मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कार्यकलाप और प्रदूषण उपशमन सहित पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने विश्व स्तरीय मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन और पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का भी अनावरण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला रखी। नदी के नौ किलोमीटर हिस्से में 1,080 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से कायाकल्प किया जाएगा। इस दौरान नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार गतिविधि आदि जैसे कार्य शामिल होंगे। मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना को 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से "वन सिटी वन ऑपरेटर" की अवधारणा पर लागू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल क्षमता लगभग 400 एमएलडी होगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने 140 ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो का भी शुभारंभ किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर रेल खंड का उद्घाटन किया। कुल 11,400 करोड़ रुपये की यह परियोजना शहरी आवाजाही के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पुणे यात्रा के दौरान स्थानीय बालेवाड़ी में निर्मित आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन किया। संग्रहालय का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु मॉडल है, जिसे श्रव्य-दृश्य प्रभावों के माध्यम से जीवंत बनाया जाएगा। कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण द्वारा बनाए गए कार्टूनों को संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Tags :
Similar Posts