< Back
Lead Story
आगामी 10 वर्षों में देश को रिकॉर्ड संख्या में मिलेंगे नए डॉक्टर : प्रधानमंत्री
Lead Story

आगामी 10 वर्षों में देश को रिकॉर्ड संख्या में मिलेंगे नए डॉक्टर : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
15 April 2022 12:05 PM IST

नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इलाज के खर्च की चिंता से गरीब को मुक्ति मिलने पर वह निश्चिंत होकर गरीबी से बाहर निकलने के लिए परिश्रम करता है।

बीते सालों में हेल्थ सेक्टर की योजनाएं इसी प्रेरणा से लाई गई हैं। आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि योजना से हर साल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लाखों करोड़ रुपए इलाज में खर्च होने से बच रहे हैं।

उन्होंने कहा, "देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का लक्ष्य हो या फिर मेडिकल एजुकेशन को सबकी पहुंच में रखने के प्रयास, इससे आने वाले 10 साल में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं।"

Related Tags :
Similar Posts