< Back
Lead Story
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री सम्मानित, वर्चुअल माध्यम से आडवाणी-जोशी शामिल
Lead Story

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री सम्मानित, वर्चुअल माध्यम से आडवाणी-जोशी शामिल

स्वदेश डेस्क
|
7 Nov 2021 2:20 PM IST

सांस्कृतिक रंग से सराबोर एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल

नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी का एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर है। एक तरफ दक्षिण भारत के पारंपरिक ढोल नगाड़े की गूंज है, तो दूसरी तरफ पूर्वांचल भारत में मनाये जाने वाले छठ पर्व के मधुर गीत सुनायी दे रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जब यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने छठ पर्व करने वाली महिलाओं का अभिवादन स्वीकार कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद वे कन्वेंशन हॉल में दाखिल हुये। यहां उनकी अगवानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। कन्वेंशन हॉल के बाहर भारतीय संस्कृति की एकरूपता के दृश्य दिखायी दे रहे हैं। एनडीएमसी परिसर में विविध सांस्कृतिक रंग की झलक दिखाई दे रही है। एक तरफ पारंपरिक ढोल नगाड़े बज रहे हैं तो दूसरी तरफ महिलायें छठ पर्व के मधुर गीत गा रही हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरल मनोहर जोशी वर्चुअल माध्यम से शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोरोना महामारी से बचाव के लिये 100 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए सम्मानित किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के कुशन नेतृत्व की जमकर सराहना की।

यहां लगी प्रदर्शनी 'सेवा ही समर्पण' और 'आत्मनिर्भर भारत' के भाव को अभिव्यक्त कर रही हैं। 'वोकल फॉर लोकल' का नारा अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। जबकि 100 करोड़ कोरोना रोधी टीकाकरण पर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। कुल मिलाकर पूरा दृश्य मोदी सरकार की उपलब्धियों को अभिव्यक्त कर रहा है।जब बैठक में भाग लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे तो उन्होंने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष नड्डा उनके साथ दिखे। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया।


Related Tags :
Similar Posts