< Back
Lead Story
हमारे करोड़ो किसानों को नई ताकत दे रही है किसान सम्मान निधि : प्रधानमंत्री
Lead Story

हमारे करोड़ो किसानों को नई ताकत दे रही है 'किसान सम्मान निधि' : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
10 April 2022 12:18 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।"

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में अबतक 1.82 लाख करोड़ रुपये सीधे पहुंच चुके हैं।इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक मदद मिली है। जबकि 1.30 लाख करोड़ रुपये की राशि COVID महामारी के दौरान हस्तांतरित की गई है। इसका लाभ विशेष रूप से छोटे किसानों तक पहुंचा है।

Similar Posts