
हिजाब विवाद के बीच प्रधानमंत्री का बयान, कहा - मुस्लिम महिलाओं को बरगलाया जा रहा
|सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार हर मजलूम और पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। वहीं विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के चलते मुस्लिम महिलाओं की प्रगति के रास्ते में आ रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाकर भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है। इसके चलते मुस्लिम महिलायें मोदी सरकार की प्रशंसा कर रही है।
मुस्लिम बहनों के बयान को देखकर तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। इसलिए मुस्लिम बहन-बेटियों का हक रोकने के लिए उनकी आकांक्षाओं को रोकने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं। वह लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं। ताकि मुस्लिम बेटियों का जीवन हमेशा पीछे ही रहे। हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म न कर सके, योगी सरकार इसके लिए जरूरी है।प्रधानमंत्री का यह बयान देशभर में जारी 'हिजाब विवाद' के बीच आया है। कर्नाटक में कुछ स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्रायें हिजाब पहनने को लेकर शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुहिम चला रही हैं। उनका कहना है कि यह उनका अधिकार है और स्कूल और कॉलेज उन्हें हिजाब पहनने से रोक नहीं सकते।
प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास ही यूपी के विकास का मूलमंत्र है। भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर क्षेत्र बेटियों के लिए खोला जा रहा है। मोदी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सहारनपुर समेत पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा पर भरोसा कर रहा है। भाजपा सरकार का यह इतिहास है, यह परंपरा है कि भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है। यह हमारी ही सरकार है जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा भुगतान किया है।