< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच बुलाई बैठक, दिए अहम निर्देश
Lead Story

प्रधानमंत्री ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच बुलाई बैठक, दिए अहम निर्देश

स्वदेश डेस्क
|
27 Nov 2021 2:45 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी मौजूद है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान पर शनिवार को शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की। यह बैठक इस्राइल, बोत्सवाना और हांगकांग में कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मामलों की रिपोर्ट और 15 दिसम्बर से पूरी क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के लिए सरकार की मंजूरी को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार कोरोना का नये संस्करण डेल्टा से भी अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि भारत में अभी तक नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह अब तक दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना, इजराइल और बेल्जियम में पाया गया है।

Similar Posts