< Back
Lead Story
कोरोना टीका बाहु पर लगवाकर बाहुबली बने लोग : प्रधानमंत्री
Lead Story

कोरोना टीका बाहु पर लगवाकर बाहुबली बने लोग : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
19 July 2021 12:59 PM IST

प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र से पहले सभी दलों से सहयोग की अपील की

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों और दलों से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वर्तमान मानसून सत्र परिणामकारी और सार्थक साबित हो और जनता को भी उनके हित से जुड़े मुद्दों पर जवाब मिले। इसके लिए सरकार ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है।

प्रधानमंत्री ने संसद भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, " मैं सभी सांसदों और सभी दलों से कहता हूं कि वे सदन में सरकार से तीखे और धारदार सवाल पूछें लेकिन शांतिपूर्ण महौल में सरकार को भी जवाब देने का मौका दें।" इन्हीं सवालों से देश के लोकतंत्र को ताकत को ताकत मिलती है। जनता का सरकारी कामकाज पर विश्वास बढ़ता है और देश की प्रगति गति भी बढ़ती है।

विश्व कोरोना महामारी की चपेट में-

टीकाकरण करवाने वालों को बाहुबली की संज्ञा देते हुए उन्होंने बताया कि देश में अबतक 40 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। सभी सांसदों को भी कोरोना टीके की एक खुराक मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका बाहु पर लगाया जाता है, ऐसे में इसे लगवाने वाले बाहुबली बन जाते हैं। उन्होंने सभी से कोरोना उचित व्यवहार का पालन करने का भी आग्रह किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे में वह चाहते हैं कि महामारी के विषय पर संसद में सार्थक और प्राथमिकता के आधार पर चर्चा हो। सभी सांसदों से इस विषय पर व्यवहारिक सुझाव प्राप्त हों। इसमें कुछ नए सुझाव होंगे और कुछ कमियों को ठीक करने संबंधित भी होंगे। सभी के साथ देने से हम महामारी से जंग जीत सकते हैं।

Similar Posts