< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री का जयंत पर तंज, कहा- चौधरी चरण सिंह की विरासत का दावा करने वाले जनता को गुमराह कर रहे हैं
Lead Story

प्रधानमंत्री का जयंत पर तंज, कहा- चौधरी चरण सिंह की विरासत का दावा करने वाले जनता को गुमराह कर रहे हैं

स्वदेश डेस्क
|
7 Feb 2022 2:18 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन (आरएलडी) के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का नाम लिये बिना कहा कि जो लोग चौधरी चरण सिंह की विरासत का दावा कर रहे हैं, वे आपको गुमराह कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से जन चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने नया नारा देते हुये कहा कि उप्र ने है भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकसित कर रही है। योगी सरकार के कारण मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं आने वाले 25 वर्षों में जब देश आज़ादी के सौ साल पूरे करे तो उप्र विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जाए।

जेलों में बंद अपराधियों को सपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर निशाना साधते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जो अपराधी उप्र छोड़कर भाग गए थे, वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदलें तो फिर से लौटकर आयें। उन्होंने कहा कि ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छिनैती का जो धंधा पांच साल से ठप्प पड़ा है, उप्र की जनता से उसकी भरपाई करें। इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुये हैं।

प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वालों से आगाह करते हुये कहा कि ये लोग जात-पात के नाम पर बंटबारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं। इस खेल से सावधान रहना होगा। इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है। भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था। उनके इस मॉडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे। आप याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी। हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई। योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है। हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है।

Similar Posts