< Back
Lead Story
सिडनी में PM Modi ने भारतीयों से कहा - भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता आपसी विश्वास व सम्मान पर आधारित
Lead Story

सिडनी में PM Modi ने भारतीयों से कहा - भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता आपसी विश्वास व सम्मान पर आधारित

स्वदेश डेस्क
|
23 May 2023 4:00 PM IST

एक समय था जब 3सी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को परिभाषित करते थे, ये तीन थे - कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी

नईदिल्ली/वेबडेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है। उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आकर प्रवासी भारतीयों से जुड़कर बेहद खुशी हुई है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का भी आभार व्यक्त किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 2014 की यात्रा का स्मरण करते हुए कहा, “जब मैं 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, मैं एक बार फिर यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है।अपने संबोधन के में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले कहा गया कि भारत और आस्ट्रेलिया के संबंधों को थ्री सी डिफाइन करते हैं। लेकिन, इन सारे संबंधों का सबसे बड़ा आधार आपसी भरोसा और सम्मान है। हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है, लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है।

कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी


उन्होंने कहा कि एक समय था जब 3सी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को परिभाषित करते थे, ये तीन थे कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। उसके बाद, यह 3डी था.. लोकतंत्र, डायस्पोरा और दोस्ती! जब यह 3E बना, तो यह ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और शिक्षा के बारे में था।

लिटिल इंडिया -

उन्होंने कहा कि भारत अब काफी आगे बढ़ चुका है। वो अगले 25 साल में विकसित देश बनने की ओर बढ़ रहा है। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है , कोरोना के समय 100 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर करोड़ों लोगों की जान बचाने का काम भारत ने किया। आज IMF मानता है कि ग्लोबल इकोनॉमी का ब्राइट स्पॉट भारत है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी के एक उपनगर 'लिटिल इंडिया' की आधारशिला के अनावरण में समर्थन देने के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को धन्यवाद दिया।

Similar Posts