< Back
Lead Story
मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी और दुनिया की मदद करने के लिए भी : प्रधानमंत्री
Lead Story

मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी और दुनिया की मदद करने के लिए भी : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
7 March 2021 12:30 PM IST

नईदिल्ली। आज देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। हमारे पास मेड इन इंडिया वैक्सीन अपने लिए भी है और दुनिया की मदद करने के लिए भी है। प्रधानमंत्री 'जनऔषधि दिवस' समारोह को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने स्वास्थ्य को लेकर देश के गरीबों का, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। आज सरकारी अस्पतालों में कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में दुनिया में सबसे सस्ता यानी सिर्फ 250 रुपए का टीका लगाया जा रहा है।" मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रख रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना से पहाड़ी क्षेत्रों, नॉर्थईस्ट और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले देशवासियों तक सस्ती दवा देने में मदद मिल रही है। आज जब 7500वें केंद्र का लोकार्पण किया गया है, तो वह शिलांग में हुआ है। इससे स्पष्ट है कि नॉर्थईस्ट में जनऔषधि केंद्रों का कितना विस्तार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक देश की सरकारी सोच में स्वास्थ्य को सिर्फ बीमारी और इलाज का ही विषय माना गया। लेकिन स्वास्थ्य का विषय सिर्फ बीमारी और इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के पूरे आर्थिक और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनऔषधि योजना सेवा और रोजगार दोनों का माध्यम बन रही है। इस योजना को देश के कोने-कोने में चलाने वालों और इसके लाभार्थियों से मेरी जो चर्चा हुई, उससे स्पष्ट है कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की बहुत बड़ा साथी बन रही है।


Related Tags :
Similar Posts