< Back
Lead Story
राजनितिक दल संसद के बजट सत्र में खुले मन से चर्चा  करें : प्रधानमंत्री
Lead Story

राजनितिक दल संसद के बजट सत्र में खुले मन से चर्चा करें : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
31 Jan 2022 12:50 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद के बजट सत्र के शुरूआत पर सभी राजनीतिक दलों सदन में खुले मन से चर्चा की उम्मीद जताई ।

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा , "मैं इस सत्र में सभी सांसदों का स्वागत करता हूं। आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं। यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है।"

मोदी ने उम्मीद जताई कि सभी राजनीतिक दल संसद में खुले मन से चर्चा कर देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में मदद करेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा, " चुनाव तो चलते रहेंगे, किंतु हम सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ सत्र को फलदायी बनाये।" उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव के दौरान सत्र प्रभावित होते हैं, चर्चा भी प्रभावित होती है।

उन्होंने आगे कहा कि बजट सत्र में सांसदों की बातचीत, सांसदों के चर्चा के मुद्दे, खुले मन से की गई चर्चा, वैश्विक स्तर पर प्रभाव का महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है।

Similar Posts