< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री ने वायुसेना प्रमुख के साथ की बैठक, ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन की ली जानकारी
Lead Story

प्रधानमंत्री ने वायुसेना प्रमुख के साथ की बैठक, ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन की ली जानकारी

स्वदेश डेस्क
|
28 April 2021 3:56 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से वायुसेना की ओर से चलाए जा रहे कोरोना ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने वायुसेना प्रमुख से ऑक्सीजन टैंकर और अन्य सामग्री के परिवहन को अधिक तेज, सुरक्षित और व्यापक किए जाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इसमें लगे सैन्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा।उल्लेखनीय है कि वायु सेना देश में कोरोनाकी स्थिति को देखते हुए बड़े स्तर पर ऑपरेशन संचालित कर खाली ऑक्सीजन टैंकरों सहित अन्य जरूरी सामग्री देश और विदेश से गंतव्य तक पहुंचा रही है।

वायुसेना के इन्हीं ऑपरेशन की एयर चीफ मार्शल ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना 24 घंटे सातों दिन तत्परता से कार्यरत है। इसके लिए सेना ने बड़े और मध्यम दर्जे के विमान तैनात किए हैं। साथ ही सरकारी एजेंसियों और विभागों के साथ समन्वय के लिए एक समर्पित कोविड एयर स्पोर्ट सेल भी बनाया गया है। भदौरिया ने प्रधानमंत्री मोदी को वायुसेना कर्मियों के वैक्सीनेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग सभी को कोरोना टीके लग चुके हैं। इसके अलावा वायुसेना के अस्पतालों में कोरोना सुविधाओं को बढ़ाया गया है और नागरिकों को भी इनके माध्यम से हर संभव मदद दी जा रही है।

Similar Posts