< Back
Lead Story
आर्थिक पैकेज के उपायों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार : प्रधानमंत्री
Lead Story

आर्थिक पैकेज के उपायों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
28 Jun 2021 10:12 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वित्त मंत्री द्वारा आज घोषित उपायों से आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार का सृजत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बच्चों, किसानों, छोटे उद्यमियों और स्वरोजगार करने वाले व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किये गये उपायों को भी रेखांकित किया।

एक के बाद एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित उपायों से विशेषकर कम सुविधा वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी। चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और महत्वपूर्ण मानव संसाधनों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और किसानों की मदद करने में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई पहल की घोषणाएं की गई हैं जो उनकी लागत को कम करती हैं और आय में वृद्धि करती हैं। साथ ही कृषि गतिविधियों की अधिक लचीलापन और स्थिरता का समर्थन करती हैं। हमारे छोटे उद्यमियों, स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए समर्थन की घोषणा की गई है, ताकि वे अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बनाए रखने के साथ-साथ उसका और अधिक विस्तार कर सकें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन से जुड़े लोगों की मदद के लिए वित्तीय सहायता सहित कई पहल की जा रही हैं। इन उपायों से आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। परिणाम आधारित बिजली वितरण योजना, पीपीपी परियोजनाओं और परिसंपत्ति मुद्रीकरण के लिए सुव्यवस्थित प्रक्रियाएं सुधारों के प्रति हमारी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं।

Similar Posts