< Back
Lead Story
6 माह बाद  90 हजार के पार हुआ नए संक्रमितों का आंकड़ा, प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक
Lead Story

6 माह बाद 90 हजार के पार हुआ नए संक्रमितों का आंकड़ा, प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक

स्वदेश डेस्क
|
4 April 2021 12:58 PM IST

-देश में रिकवरी रेट हुआ 93.14 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 93 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 249 नए मामले सामने आए हैं।जोकि गाठ 6 माह में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 17 सितंबर को 96,787 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़,24 लाख,85 हजार,509 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 513 लोगों की मौत हो गई। देश में मरने वालों की संख्या 1 लाख,64 हजार,623 तक पहुंच गई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख,91 हजार,597 हो गई है। वर्तमान में देश का रिकवरी रेट 93.14 प्रतिशत हो गया है।

प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक -

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस और टीकाकरणकी समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।



Similar Posts