< Back
Lead Story
महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर मातृभूमि का जन्म हुआ था : प्रधानमंत्री
Lead Story

महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर 'मातृभूमि' का जन्म हुआ था : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
18 March 2022 12:52 PM IST

प्रधानमंत्री ने मलयालम दैनिक 'मातृभूमि' के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर 'मातृभूमि' का जन्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत करने के लिए हुआ था। मलयालम दैनिक 'मातृभूमि' के शताब्दी वर्ष समारोहों का उद्घाटन करते हुये प्रधानमंत्री ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मातृभूमि' औपनिवेशिक शासन के खिलाफ देशवासियों को एकजुट करने के लिए पूरे भारत में स्थापित समाचार पत्र और पत्रिकाओं की गौरवशाली परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुये अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मातृभूमि के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुझे खुशी हो रही है। इस समाचार पत्र से जुड़े लोगों को मेरी ओर से बधाई।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वराज्य के लिए स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमें अपने प्राणों की आहुति देने का अवसर नहीं मिला। लेकिन, यह अमृत-काल हमें एक मजबूत, विकसित और समावेशी भारत की दिशा में काम करने का अवसर देता है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मातृभूमि' के शताब्दी वर्ष के क्रम में पूरे साल चलने वाले समारोहों का औपचारिक उद्घाटन किया।

उल्लेखनीय है कि 'मातृभूमि' का प्रकाशन आज ही के दिन वर्ष 1923 से प्रारंभ हुआ था। वह सामाजिक सुधारों तथा विकास सम्बंधी मुद्दों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। साथ ही राष्ट्रीय हितों के मुद्दों को भी उजागर करता रहा है। इसके 15 संस्करण और 11 पत्र-पत्रिकायें हैं।

Related Tags :
Similar Posts