< Back
Lead Story
Gift City जैसे संस्थानों से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी : प्रधानमंत्री
Lead Story

Gift City जैसे संस्थानों से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
8 March 2022 12:35 PM IST

प्रधानमंत्री ने 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' पर वेबिनार को संबोधित किया

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने देशवासियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा की ये भी गौरव की बात है कि भारत जैसे विशाल देश की वित्त मंत्री भी एक महिला हैं, जिन्होंने देश को इस बार प्रगतिशील बजट दिया है।

उन्होंने कहा की बजट में सरकार ने तेज़ ग्रोथ के मोमेंटम को जारी रखने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। Foreign Capital Flows को प्रोत्साहित करके, Infrastructure Investment पर टैक्स कम करके, NIIF, Gift City, नए DFI जैसे संस्थान बनाकर हमने financial और Economic growth को तेज गति देने का प्रयास किया है।फाइनेंस में डिजिटल तकनीक के व्यापक प्रयोग को लेकर देश की प्रतिबद्धता अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच रही है। 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स हों, या फिर सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी, ये हमारे विजन को प्रदर्षित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा की आज देश आत्मनिर्भर भारत अभियान चला रहा है।हमारे देश की निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम हो, इससे जुड़े Projects की Financing के क्या Different Models बनाए जा सकते हैं, इस बारे में मंथन आवश्यक है।पूरे नॉर्थईस्ट का विकास हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है। इन क्षेत्रों में आपकी सहभागिता बढ़ाने की दिशा में भी विचार करना जरूरी है।अभी हमने ड्रोन सेक्टर, स्पेस सेक्टर और Gio Special सेक्टर को ओपन किया है। ये बहुत बड़े निर्णय हुए हैं। ये एक प्रकार से game changer हैं। इनमें भी हमें दुनिया के top 3 में जगह बनाने के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा की भारत की Aspirations, Natural Farming से, Organic Farming से जुड़ी है।अगर कोई इनमें नया काम करने के लिए आगे आ रहा है, तो हमारे Financial Institutions उसे कैसे मदद करें, इसके बारे में सोचा जाना आवश्यक है।आज देश में हेल्थ सेक्टर में बहुत काम हो रहा है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार बहुत निवेश कर रही है। हमारे यहां मेडिकल एजुकेशन से जुड़े challanges को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल संस्थानों का होना बहुत जरूरी है।महिलाएं आज भारत का निर्माण करती हैं जिसका वह अर्थ है! परिवर्तन की कहानियां सुनें जो महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं को प्रेरित और प्रदर्शित करती हैं।

Related Tags :
Similar Posts