< Back
Lead Story
प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा संसद समारोह को संबोधित करेंगे
Lead Story

प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा संसद समारोह को संबोधित करेंगे

स्वदेश डेस्क
|
10 Jan 2021 4:32 PM IST

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद समारोह के आयोजन को संबोधित करेंगे। समारोह के दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' सहित अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं की आवाज को सुनना है। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 31 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री द्वारा 'मन की बात' में दिए गए विचार पर आधारित है।

इस विचार से प्रेरणा लेते हुए, पहला एनवाईपीएफ 12 जनवरी से 27 फरवरी, 2019 तक "न्यू वॉयस ऑफ न्यू इंडिया और फाइंड सॉल्यूशंस एंड कंट्रिब्यूट टू पॉलिसी" था। कार्यक्रम में कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया।

दूसरा एनवाईपीएफ 23 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल मोड के माध्यम से लॉन्च किया गया था। पहले चरण में देश भर के 2.34 लाख युवाओं ने भाग लिया। 1 से 5 जनवरी तक वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य युवा संसदों द्वारा इसका अनुसरण किया गया। दूसरे एनवाईपीएफ का फाइनल 11 जनवरी को संसद के सेंट्रल हॉल में होगा। उन्नीस राष्ट्रीय विजेताओं को राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली, लोकसभा सांसद परवेश साहिब सिंह, और पत्रकार प्रफुल्ल केतकर के राष्ट्रीय जूरी के सामने बोलने का अवसर मिलेगा। शीर्ष तीन विजेताओं को 12 जनवरी को होने वाले समारोह में प्रधान मंत्री के सामने बोलने का अवसर मिलेगा।

बता दें की राष्ट्रीय युवा महोत्सव, जो हर साल मनाया जाता है, 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कोरोना के कारण, 24 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आभासी मोड में आयोजित किया जा रहा है। युवा उत्साह नए भारत का इस साल के त्योहार का विषय है, जो बताता है कि युवा नए भारत के उत्सव को जीवंत करते हैं।


Similar Posts