< Back
Lead Story
जनता के आशीर्वाद से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कहीं नहीं बची  : प्रधानमंत्री
Lead Story

जनता के आशीर्वाद से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कहीं नहीं बची : प्रधानमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
6 April 2021 2:01 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच आज उत्तर बंगाल में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि दो चरण के चुनाव में ही साफ हो गया कि बंगाल में अब तृणमूल कहीं नजर नहीं आ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है। जनता के आशीर्वाद से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कहीं नहीं बची है। सभा में भारी भीड़ को देखकर उत्साहित मोदी ने कहा कि जब मैं हेलीकॉप्टर से आ रहा था तो पूरे रास्ते में लोगों की भारी भीड़ जनसभा स्थल की ओर बढ़ते हुए देखा है। मोदी ने कहा कि 02 मई को बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास और प्रगति के अभियान को और तेज किया जाएगा। मोदी ने कहा कि पिछले दो चरणों के मतदान के बाद ही दीदी का जाना तय हो चुका है। लंबी लाइन लगाकर भाजपा के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है। आज भी बहुत अच्छे मतदान होने की खबर आ रही है। बंगाल में भाजपा की ऐसी लहर चल रहे हैं, जिसमें दीदी के गुंडों दीदी के भय को किनारे लगा दिया है।

बंगाल की धरती ने भाजपा का विचार दिया -

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ऐसे अवसर पर मैं कूचबिहार आया हूं, जब भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है। बंगाल की इस धरती ने भाजपा को विचार दिए हैं, संस्कार दिए हैं, प्रेरणा दी है और निरंतर ऊर्जा दी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने हमारे लिए राजनीति का रास्ता तय किया। जिन्होंने हमें आदर्शों को लेकर राजनीति में जीने का, जनता के लिए जूझने का और शरीर का कण-कण, समय का पल-पल जनता के लिए लगाए रखने की प्रेरणा दी।

जनता जनार्दन भगवान का स्वरूप -

जनसभा में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं के मोदी-मोदी के नारों के बीच उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके प्यार को मैं 02 मई के बाद विकास के रूप में जवाब दूंगा। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी आजकल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा भगवान है, जो जानती है कि वह जीत रही है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जनता जनार्दन भगवान का स्वरूप है और उनका चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख क्या है। आपकी जुबान, आपका गुस्सा, आपकी बौखलाहट, आपकी बाणी देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी टीएमसी साफ। आप चुनाव हार चुकी हैं। दीदी आप मैदान छोड़ चुकी हैं।

दीदी को बंगाल के बाहर जाना पड़ेगा -

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी चुनाव वाले दिन नंदीग्राम के पोलिंग बूथ में आपने जो खेला किया, जिस तरह की बातें कीं, उसमें से पूरा देश जान गया था कि आप हार रही हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं है। दीदी को राजनीति करने बंगाल के बाहर जाना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि दीदी आपको कहना पड़ रहा है कि अल्पसंख्यकों का वोट नहीं बंटना चाहिए। यह इस बात का संकेत है कि आपको इस बात का अंदाजा लग गया है कि मुस्लिम वोट बैंक आपके हाथ से निकल गया है।

ममता चुनाव हार रही -

मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव आयोग को गालियां देती रहती हैं लेकिन अगर जो बात आप कह रहे हैं, अगर हम बोले होते कि सारे हिंदू एक हो जाएं, भाजपा को वोट दें तो दीदी हमें यह चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया होता। आप का बयान इस बात का संकेत है कि आप चुनाव हार रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाममोर्चा के शासन को उखाड़ने में ईवीएम में आपकी मदद की और उसी ईवीएम को आप गाली देती हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों को बदनाम कर रही हैं। बंगाल की जनता को कमल निशान वाला बटन दबाकर ममता को सजा देगी। पीएम ने कहा कि दीदी को तिलक लगाने वालों से दिक्कत है, भगवा धारण करने वालों से दिक्कत है, यह दिखाता है कि दीदी की जमीन खिसक चुकी है।

तृणमूल के नेता मंत्री खेला करते रहे -

मोदी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल के नेता मंत्री खेला करते रहे, 10 साल तस्करी और घुसपैठ होती रही, अवैध खनन सिंडिकेट फला-फूला। अभी हाल ही में जो ऑडियो टेप आया है, उसमें दीदी के 10 साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड है। दीदी ने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया है, भाइपो सर्विस टैक्स। वहां 35 से 40 करोड़ एक महीने में आ रहा है। इसी वजह से आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है चलो परिवर्तन करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से परिवर्तन के नारे लगवाए।

दीदी धमका रही -

उन्होंने कहा कि दीदी लोगों को धमकी दे रही हैं कि हारेंगे तो सभी सुविधाएं बंद कर दूंगी लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है। लोगों को बरगलाने की कोशिश सफल नहीं होगी। लोगों की कोई भी सुविधा बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ठाकुर पंचानन बर्मा के घर को संभालने से बजाय ममता सरकार ने उसे जर्जर होने के लिए छोड़ दिया। मोदी ने बंगाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का आश्वासन देते हुए कहा कि स्थानीय भाषा में पढ़ाई आसान होगी। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में भी यहां से तृणमूल कांग्रेस को साफ कर दें।

Similar Posts