< Back
Lead Story
गर्मियों में पाना चाहते हैं ठंडा और सुकून भरा एहसास, तो इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
Lead Story

Travel Tips: गर्मियों में पाना चाहते हैं ठंडा और सुकून भरा एहसास, तो इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Deepika Pal
|
9 April 2025 9:29 PM IST

अगर छुट्टियों के दौरान ठंडक और आरामदायक एहसास पाना चाहते हैं तो दिल्ली के पास की इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं ।

Summer Season Travel Tips: गर्मियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में हर कोई तापमान के घटते - बढ़ते प्रभाव की चपेट में आते जा रहे हैं। तपती दोपहर और उमस के बीच सही से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। मौसम में अगर छुट्टियों के दौरान ठंडक और आरामदायक एहसास पाना चाहते हैं तो दिल्ली के पास की इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में...

गर्मियों के मौसम में इन जगहों पर घूमने का करें प्लान

गर्मी के मौसम में आप इन जगहों पर आप घूमने जाएंगे तो आपको काफी अच्छा महसूस होगा...

मसूरी (उत्तराखंड)

गर्मी के मौसम में उत्तराखंड सबसे अच्छे राज्यों में से एक है यानी घूमने के लिए आप यहां पर आ सकते हैं। उत्तराखंड की सबसे मशहूर जगह मसूरी आना हर कोई पसंद करते हैं। केम्पटी फॉल्स, गन हिल और माल रोड जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स यहां की खासियत हैं। इसके अलावा आप यहां आप रोपवे राइड ले सकते हैं और मसूरी के सबसे ऊंचे पॉइंट से हिमालय का नजारा देख सकते हैं।

2. लैंसडाउन (उत्तराखंड)

उत्तराखंड में ही लैंसडाउन जगह भी आपको ठंडा और सुकूनता का अहसास कराएगी। यहां पर भुल्ला ताल, गढ़वाल राइफल्स म्यूजियम, सेंट मैरी चर्च और टिप इन टॉप की सैर कर सकते हैं। साथ ही यहां की संस्कृति भी आपका मन मोह लेगी।

3. कसौली (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हिल स्टेशन कसौली को भी इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। पहाड़ियों से घिरे इस छोटे-से शहर में आप नेचर के साथ समय बिता सकते हैं, वॉकिंग ट्रेल्स का मजा ले सकते हैं और भीड़भाड़ से दूर शांति पा सकते हैं। बताते चलें कि, मंकी पॉइंट से हनुमान जी मंदिर का बेहतरीन व्यूज देख सकते हैं. गिल्बर्ट ट्रेल पर वॉक कर सकते हैं।

4. चैल (हिमाचल प्रदेश)

गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश सबसे अच्छे हिल स्टेशन में से एक है। यहां पर आप ऑफबीट और शांत जगह चैल घूमने जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए चैल पैलेस, चैल क्रिकेट ग्राउंड और काली मंदिर है. यहां एक बार स्टार गैजलिंग ( खुले आसमान में तारे देखना) का मजा जरूर लें। यहां दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड है।

5. भीमताल (उत्तराखंड)

गर्मी के मौसम में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप उत्तराखंड की खूबसूरत जगह भीमताल घूम सकते हैं। सबसे शांत जगह होने कर साथ यहां कम भीड़ रहती है।यहां आएं तो हिडिंबा पर्वत में ट्रेकिंग जरूर करें. बोटिंग और स्काई किंग का मजा जरूर लें।

Similar Posts