< Back
Lead Story
गर्मियों का वीकेंड बनाएं खास, देहरादून की इन जगहों पर बच्चों के साथ घूमने का करें प्लान
Lead Story

Dehradun Travel Tips: गर्मियों का वीकेंड बनाएं खास, देहरादून की इन जगहों पर बच्चों के साथ घूमने का करें प्लान

Deepika Pal
|
27 March 2025 2:39 PM IST

अगर आप भी अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो देहरादून घूम सकते हैं।

Summer Season Travel: गर्मियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में अक्सर परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूली बच्चों की छुट्टियां लग जाती है। जहां हर कोई वीकेंड में घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप भी अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो देहरादून घूम सकते हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सिर्फ अपने शांत वातावरण, हरियाली और पहाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी कई ए़डवेंचरस जगहों, नेचुरल खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में...

देहरादून की इन जगहों पर करें घूमने का प्लान

आपको बताते चलें कि, आप देहरादून की जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते है जो आपको पसंद आएंगी...

1. आनंद वन

देहरादून की खूबसूरत जगह में आनंदवन सबसे खास है। यहां पर आप बच्चों के साथ बहुत सारा एडवेंचर कर पाएंगे। जहां बच्चे हरियाली, वाइल्डलाइफ और शांति का आनंद ले सकते हैं. यहां नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग और बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटीज के मजे भी मिलेंगे।

2. लच्छीवाला नेचर पार्क

देहरादून की खूबसूरत जगह में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वहां पहुंचकर लच्छीवाला नेचर पार्क विजिट कर सकते हैं। ये पार्क हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है और यहां छोटी नदियां और नेचुरल वॉटर करंट्स बहती हैं. यहां ट्रैकिंग, वॉटर एक्टिविटीज और वाइल्ड लाइफ को देखने का मजा लें सकते हैं, यह जगह आपको हरिद्वार रोड पर मिल जाएंगी।

3. भुल्ला ताल

देहरादून में घूमने के लिए भुल्ला ताल खूबसूरत जगह में से एक है। यहां पर आप बच्चों के साथ झील और बोटिंग का मजा ले सकते हैं। ये एक खूबसूरत आर्टिफिशियल झील है, जो अपनी साफ-सफाई और नेचुरल सुंदरता के लिए जानी जाती है. यहां आप बच्चों को बोटिंग करा सकते हैं. झील के किनारे पिकनिक मना सकते हैं और हंसों को खाना खिलाने का मजा लें सकते हैं।झील के किनारे पिकनिक मना सकते हैं और हंसों को खाना खिलाने का मजा लें सकते हैं।

4- धनौल्टी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप धनौल्टी में घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और घने देवदार के जंगल बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। ये जगह नेचुरल ब्यूटी और एडवेंचर के लिए मशहूर है।

Similar Posts