< Back
Lead Story
फैंटम फिल्म्स पर आयकर की छापेमार कार्यवाही जारी, 350 करोड़ की टैक्स चोरी के मिले सबूत
Lead Story

फैंटम फिल्म्स पर आयकर की छापेमार कार्यवाही जारी, 350 करोड़ की टैक्स चोरी के मिले सबूत

स्वदेश डेस्क
|
5 March 2021 11:41 AM IST

मुंबई। आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी के मामले में तीसरे दिन गहन कार्रवाई कर रही है। बुधवार से की जा रही छापेमारी में 650 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के सबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू से हुई छानबीन में क्वान मैनेजमेंट की जया साहा का नाम भी सामने आया है। इसलिए आयकर अधिकारी शुक्रवार को जया साहा के घर व कार्यालयों पर छानबीन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, फिल्म अभिनेत्री तापस पन्नू सहित फैंटम फिल्म्स के संचालकों की टैक्स अदायगी की जानकारी में गड़बड़ी होने पर बुधवार से छापामार कार्रवाई शुरु की। जिसमें जया साहा की क्वान टेलेंट कंपनी का नाम भी सामने आया है। छानबीन में अबतक 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी और 300 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का खुलासा हुआ है। इसी प्रकार तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ की रसीद भी आयकर विभाग के हाथ लगी है। छापेमारी के दौरान 7 लॉकर्स का भी पता चला है, जिन्हें विभाग ने सील कर दिया है। इसके अलावा फर्जी बिल से 20 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के भी सबूत मिले हैं। इन सभी मामलों की गहन छानबीन की जा रही है।

Similar Posts