< Back
Lead Story
त्रिकूट पर्वत पर रोपवे में फंसे 48 यात्री, सेना ने शुरू किया रेस्क्यू
Lead Story

त्रिकूट पर्वत पर रोपवे में फंसे 48 यात्री, सेना ने शुरू किया रेस्क्यू

स्वदेश डेस्क
|
11 April 2022 1:39 PM IST

देवघर। त्रिकुट रोपवे हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। रातभर चले राहत-बचाव कार्य के बाद भी अबतक 49 से अधिक यात्री फँसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि सेना से हेलीकॉप्टर के लिए मदद माँगी गयी है, जिसके आते ही रोपवे में फँसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

गौरतलब है कि रविवार को रोपवे की ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर जाने से रोपवे मार्ग बंद हो गया था। उसपर तकरीबन सौ लोग फंसे हुए थे जिन्हें एनडीआरएफ, स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु रातभर के अथक प्रयास के बाद भी लगभग 49 लोग अभी भी वहां फँसे हुए हैं। रोपवे में फँसे यात्रियों से लाउडस्पीकर के जरिये रातभर धैर्य बनाये रखने की अपील के साथ ही उन्हें बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी जा रही थी।स्थानीय साँसद निशिकांत दुबे, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चन्द्र लाट रातभर से घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।

Similar Posts