< Back
Lead Story
25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई महत्पूर्ण बिल हो सकते हैं पेश
Lead Story

Parliament Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई महत्पूर्ण बिल हो सकते हैं पेश

Swadesh Writer
|
5 Nov 2024 6:05 PM IST

Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से होगी l इसको बार का सत्र बेहद खास होने वाला है l

Parliament winter session: संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस बात की जानकारी दी है कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा l उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है l 25 नवंबर से शुरू होने वाला सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा l इस सत्र के दौरान संविधान की 75वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी l इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संसद की संयुक्त बैठक बुलाई गई है l अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक इसका आयोजन संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में होगा l इस कार्यक्रम को काफी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी हो रही है l

महत्पूर्ण बिल हो सकते हैं पेश

इस बार का संसद सत्र काफी महत्पूर्ण माना जा रहा है l इसमें कई बिल के पेश होने की संभावना जतायी जा रही है l इस सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ संपत्ति विधेयक के पेश होने की पूरी उम्मीद है l बता दें कि इंडिया गठबंधन की तरफ़ से इस बिल के विरोध करने का ऐलान किया गया है जिससे यह माना जा रहा है कि इस सत्र में काफी हंगामा भी देखने को मिलेगा l

एस जयशंकर देंगे बयान

यह सत्र इसीलिए भी खास है क्योंकि विदेश मंत्री इस सत्र में बयान देंगे l अभी हाल ही मे चीन के साथ हुए समझौते को लेकर विदेशी मंत्री सदन को इसकी पूरी जानकारी देंगे l बता दें कि अक्टूबर के महीने में भारत- चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी तैनात को खत्म करने के लिए एक समझौता हो गया है l यह लड़ाई दोनों देशों के बीच 2020 से चली आ रही है l

Similar Posts