< Back
Lead Story
Parliament Session 2024 LIVE: EVM पर फिर लगा इल्‍जाम, ये क्‍या कह गए अखिलेश यादव..
Lead Story

Parliament Session 2024 LIVE: EVM पर फिर लगा इल्‍जाम, ये क्‍या कह गए अखिलेश यादव..

Swadesh Digital
|
2 July 2024 11:47 AM IST

Parliament Session 2024 LIVE: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज 7वां दिन है और कल के सत्र को देखकर लगता है कि आज संसद में बड़ा हंगामा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे संसद में अपना संबोधन देंगे।

Parliament Session 2024 LIVE: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज 7वां दिन है और कल के सत्र को देखकर लगता है कि आज संसद में बड़ा हंगामा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे संसद में अपना संबोधन देंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज सदन में बोले हैं और उन्‍होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार को निशाना बनाते हुए पेपर लीक से लेकर ईवीएम के मुद्दे उठाए हैं।

संसद में अखिलेश यादव के भाषण के मुख्‍य बिंदु:

ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा...ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है"

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, "हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं... हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते। जब भारत गठबंधन सत्ता में आएगा तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा... फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू नहीं की गई है। बागवानी फसलों को भी एमएसपी दिया जाना चाहिए..."

अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "... अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है..."

लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।"


Similar Posts