< Back
Lead Story
MP के पेरिस पैरालिंपिक विजेताओं को 1 करोड़ के साथ सरकारी नौकरी

सीएम मोहन यादव ने की बीना को जिला बनाने की घोषणा

Lead Story

सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा: MP के पेरिस पैरालिंपिक विजेताओं को 1 करोड़ के साथ सरकारी नौकरी

Deeksha Mehra
|
24 Sept 2024 11:14 PM IST

CM Mohan Yadav Announcement : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को पेरिस पैरालिंपिक विजेताओं को 1-1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में की है। इस सम्मान समारोह में पेरिस पैरालिंपिक विजेताओं प्राची यादव, कपिल परमार और पूजा ओझा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रुबीना फ्रांसिस को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सकीं।

एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा

सीएम से बातचीत में ओलंपियन कपिल परमार ने कहा कि सरकार ने विवेक सागर को डीएसपी बनाया है। इस पर सीएम ने कहा कि हम आपकी सेवा को मान्यता देने के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे। कपिल ने सुझाव दिया कि पुरस्कार की राशि सभी विजेताओं के लिए समान होनी चाहिए, जिस पर सीएम ने तीनों खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरालंपिक खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में देश को पदक दिलाकर इतिहास रच दिया है। मैं तो चाहता हूं कि खेल प्रतियोगिताओं के सभी पदक भारत के खिलाड़ी जीतकर आएं। इसी विश्वास के साथ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी देश-दुनिया में परचम फहराते रहें।

दशहरे में अखाड़े का ऐलान

सीएम ने आगामी दशहरे पर विशेष कार्यक्रम का भी ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में सभी प्रकार के अखाड़ों और खेल संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इस बार दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें शस्त्र पूजन का विशेष महत्व होगा।"

Similar Posts