< Back
Lead Story
मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1
Lead Story

मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1

Swadesh Digital
|
24 Jun 2020 11:00 AM IST

आइजोल। मिजोरम में पिछले नौ घंटे के दौरान 4.1 व 3.2 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए हैं। वहीं पिछले 21 जून से प्रतिदिन भूकंप आ रहे हैं। भूकंप की तीव्रता 22 जून को सबसे अधिक 5.5 (रिक्टर स्केल पर) दर्ज हुई।

बुधवार सुबह चामफाई से 31 किमी दूर साउथ साउथ वेस्ट में सुबह 08 बजकर 02 मिनट 36 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मिजोरम के चम्फाई से 31 किमी दूर साउथ साउथ वेस्ट में जमीन में 10 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 23.18 उत्तरी अक्षांश तथा 93.25 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

वहीं मंगलवार मध्य रात्रि को 11 बजकर 03 मिनट 48 सेकेंड पर चम्फाई से 70 किमी दूर साउथ साउथ ईस्ट में जमीन के अंदर 10 किमी नीचे 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का एपीक सेंटर 22.89 उत्तरी अक्षांश तथा 93.64 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

मंगलवार देर शाम 07 बजकर 17 मिनट 37 सेकेंड पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मिजोरम के सेरचीप जिला के थेनज्वाल शहर से 39 किमी दूर साउथ ईस्ट में जमीन में 25 किमी नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 23.01 उत्तरी अक्षांश तथा 93.03 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

उल्लेखनीय है कि मिरजोम में लगातार चौथे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 21 जून को 5.1 व 22 जून को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। 22 जून को आए भूकंप की वजह से राजधानी आइजोल में कुछ मकानों को नुकसान हुआ था, जिसके चलते लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई थी। एक चर्च के अंदर काफी नुकसान हुआ था, जबकि कई मकानों की दीवारों में दरार पड़ गई थी। राज्य में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल है। लोग यह मान रहे हैं कि कही बड़े भूकंप की यह कोई चेतावनी तो नहीं है।

Similar Posts