< Back
Lead Story
मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी समारोह समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा

फाइल फोटो 

Lead Story

मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी समारोह समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा

Swadesh News
|
27 Sept 2020 3:28 AM IST

कार्यक्रम में डॉ बरतूनिया और प्रो कट्टीमणि हुए शामिल

भोपाल/वेब डेस्क। मामाजी माणिक चंद्र वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह समिति द्वारा बदलता परिवेश और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-20 पर परिचर्चा का आयोजन रविवार दोपहर एक से दो बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रकाश बरतूनिया, कुलाधिपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा की गई । मुख्य वक्ता केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, विजयनगरम, आन्ध्र प्रदेश के कुलपति प्रो तेजस्वी वेंकप्पा कट्टीमणि हुए । बदलते परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित इस वेबिनार में प्रदेशभर के शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार और विद्यार्थी शामिल हुए ।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र के फेसबुक पेज vskmadhyapradesh, स्वदेश के वेब पोर्टल एवं फेसबुक पेज के अलावा विभिन्न मीडिया पोर्टल पर किया गया।

Related Tags :
Similar Posts