< Back
Lead Story
मप्र का 54वां जिला बना पांढुर्णा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
Lead Story

मप्र का 54वां जिला बना पांढुर्णा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

स्वदेश डेस्क
|
26 Aug 2023 7:07 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एलान के 24 घंटे बाद ही राज्य सरकार ने पांढुर्णा को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से काटकर अलग किया गया है। यह प्रदेश का 54वां जिला होगा। इसका मुख्यालय पांढुर्णा में रहेगा। इसके लिए एक महीने में दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के 24 घंटे बाद ही सरकार ने नए जिले के गठन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों से 30 दिन के अंदर दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं। साथ ही पांढुर्ना को जिला बनाने को लेकर सरकार की तरफ गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

पांढुर्ना की खासियत -

बता दें कि वर्तमान में पांढुर्ना छिंदवाड़ा जिले की एक तहसील है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-69 (NH-69) पर स्थित है। छिंदवाड़ा से इसकी दूरी लगभग 95 किमी. हैं। शहर और इसके आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मूंगफली, सोयाबीन, कपास, गेहूं, अरहर, चना, मूंग, ज्वार, मक्का, उड़द, बरबटी इत्यादि अनाजों के अतिरिक्त हरी सब्जियों और संत्रे (Orange) का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है जिसे स्थानीय और अंतर-राज्यीय मंडियों में भेजा जाता है। शहर के आस-पास आयल मिले और धागा मिले स्थापित की गई है। शहर दक्षिण पूर्व मध्य-रेलवे मार्ग पर स्थित है। शहर से लगभग 25 किमी. की दूरी पर प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर स्थित है।

Similar Posts