< Back
Lead Story
Champions Trophy 2025: दुनिया इकलौता देश है पाकिस्‍तान जहां क्रिकेटर्स पर भी हो चुका है आतंकी हमला, क्रिकेट फैन्‍स भूले नहीं है आतंक के वो दिन...
Lead Story

Champions Trophy 2025: दुनिया इकलौता देश है पाकिस्‍तान जहां क्रिकेटर्स पर भी हो चुका है आतंकी हमला, क्रिकेट फैन्‍स भूले नहीं है आतंक के वो दिन...

Swadesh Digital
|
12 July 2024 2:14 PM IST

आइए जानते हैं कि ऐसा क्‍या कारण है कि पाकिस्‍तान में इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के आयोजन नहीं होते और सभी बड़ी टीमें पाकिस्‍तान जानें से कतराती हैं।

आठ देशों का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पाकिस्तान में पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन होगा, पाकिस्‍तान चाहता है कि इंडियन टीम भी पाकिस्‍तान आए और Champions Trophy 2025 में भाग लें, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सीमा पार करने और पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देगा, बीसीसीआई ने आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के ज़रिए करेने का मांग रखी है ताकि भारत के मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित हो पाएं।

आइए जानते हैं कि ऐसा क्‍या कारण है कि पाकिस्‍तान में इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के आयोजन नहीं होते और सभी बड़ी टीमें पाकिस्‍तान जानें से कतराती हैं।

3 मार्च 2009 में पूरी दुनिया ने देखा पाकिस्‍तान का आतंक

3 मार्च 2009, एक ऐसी तारीख जब पाकिस्‍तान ने यह दिखा दिया कि क्‍यों दुनिया में सबसे ज्‍यादा आतंकवाद अगर कहीं है तो वह पाकिस्‍तान में ही है। पाकिस्‍तान खेलने गई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमला कर पाकिस्‍तान ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार के बड़े खेलों के अयोजन पाकिस्‍तान में सुरक्षित नहीं हैं।

यह आतंकी हमला लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास हुआ था, जब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपनी बस में स्टेडियम की ओर जा रही थी। इस हमले में बंदूकधारियों ने टीम की बस पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके।

इस हमले के परिणामस्वरूप श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी घायल हुए थे, जिनमें थिलकरत्ने दिलशान, अजंथा मेंडिस, और थरंगा परनविताना शामिल थे। इस हमले के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।

हालांकि, हाल के वर्षों में PCB ने सुरक्षा स्थिति में सुधार के लिए काफी प्रयास किए हैं, और कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमों ने धीरे-धीरे पाकिस्तान में खेलने के लिए वापसी की है। लेकिन भारतीय टीम का पाकिस्‍तान जाना किसी भी हद तक सुरक्षित नहीं माना जा सकता।

Similar Posts