< Back
Lead Story
दिल्ली में बढ़ा ओमीक्रोन, 4 नए संक्रमित मिले, अब तक सामने आए कुल 10 मरीज
Lead Story

दिल्ली में बढ़ा ओमीक्रोन, 4 नए संक्रमित मिले, अब तक सामने आए कुल 10 मरीज

स्वदेश डेस्क
|
16 Dec 2021 11:45 AM IST

नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी धीरे-धीरे कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पैर पसार रहा है। यहां अभी तक 10 लोग इस नये वेरिएंट की चपेट में आ चुके हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के 10 मामले सामने आए हैं।

इनमें से एक मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुका है। बाकी सभी 09 मरीजों का दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में इलाज चल रहा है। मंत्री ने कहा कि ओमीक्रॉन से संक्रमित सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। उनका इलाज जारी है। उम्मीद है सभी जल्द ठीक हो जाएंगे।उल्लेखनीय है कि मंत्री ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है। मंत्री ने कहा कि ओमीक्रॉन कोई नई बीमारी नहीं है बल्कि कोरोना का ही एक वेरिएंट है। इससे बचने के प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है। इसलिए सभी लोग वैक्सीन लें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Similar Posts