< Back
Lead Story
OLA दीपावली पर लांच करेगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में चलेगा 181 किमी
Lead Story

OLA दीपावली पर लांच करेगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में चलेगा 181 किमी

स्वदेश डेस्क
|
17 Oct 2022 4:50 PM IST

नईदिल्ली /वेबडेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने का विचार बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। ओला इलेक्ट्रिक दीपावली के अवसर पर 22 अक्टूबर को लांच करने जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा है कि 22 अक्टूबर को ओला एक बड़ा ऐलान करेगी। यह कंपनी की नया प्रोडक्ट होगा। इसके बाद माना जा रहा है की ओला अपना नया स्कूटर लांच कर सकती है।

कंपनी ने आज 11 सेकेंड का टीजर जारी किया है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखाई दे रही है। कंपनी ने टीजर शेयर कर इसे कैप्शन देते हुए लिखा कि अगर आपका फेस्टिव सीजन आपके लिए पर्याप्त नहीं हो तो हम आपको MoveOS 3 के साथ एक पार्टी में आमंत्रित कर रहे हैं, जो पूरे वर्ष चलेगी। पता लगाने के लिए 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे ट्यून करें।

खासियत -

वेरिएंट : कंपनी अपने Ola S1 स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने जा रही है।

कैसे खरीदे : आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

कीमत : कंपनी के नए Ola S1 Lite वर्जन की कीमत 80,000 रुपये हो सकती है।

चार्जिंग : स्कूटर के साथ कंपनी 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर देगी, जिससे बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

रिवर्स मोड : स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलेगा। इसकी मदद से गाड़ी को पार्किंग में लगाने में आसानी होगी।

स्पीड : इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।

माइलेज : सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक की रेंज देता है। इसमें राइडिंग के लिए नॉर्मेल, स्पोर्ट और हाइपर मोड मिलते हैं।

स्क्रीन डिस्प्ले : ओला ने इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो मूव ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Similar Posts