< Back
Lead Story
अब IPL में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस का फायदा, जियो ने दिया तोहफा
Lead Story

क्रिकेट लवर्स के लिए खुशखबरी: अब IPL में मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस का फायदा, जियो ने दिया तोहफा

Deepika Pal
|
17 March 2025 7:25 PM IST

क्रिकेट प्रेमियों के लिए जियो अनलिमिटेड ऑफर लाया है इसमें ही 300 रुपए से कम में जियो हॉटस्टार एक्सेस का मौका मिलेगा।

Jio Unlimited Offer: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने आगामी आईपीएल सीजन को लेकर तैयारी की है जहां पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए जियो अनलिमिटेड ऑफर लाया है इसमें ही 300 रुपए से कम में जियो हॉटस्टार एक्सेस का मौका मिलेगा। इसके अलावा पहला फायदा 4K क्वालिटी, दूसरा फायदा मोबाइल और तीसरा फायदा टीवी पर भी जियो हॉटस्टार को एक्सेस मिलेगा।

90 दिनों के लिए मिलेगा फ्री में जियो हॉटस्टार

आपको बताते चलें कि, कंपनी रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर में Jio 299 Plan या फिर इससे ऊपर का कोई भी प्लान खरीदना होगा। आपको 90 दिनों के लिए फ्री में जियो हॉटस्टार दिया जाएगा। साथ ही जियो हॉटस्टार बल्कि 50 दिनों के लिए जियो होम की भी सर्विस दी जा रही है जिसके तहत 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई का फायदा मिलेगा। कंपनी 2 जीबी डेली डेटा और इससे ऊपर के प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर करती है।

आज से मिलेगा इस ऑफर का फायदा

आपको बताते चलें कि, जियो के इस खास ऑफर का फायदा लेने के लिए आज यानी 17 मार्च से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक रिचार्ज कर सकते हैं। इस खास ऑफर में आपको जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च से लाइव होगा और 90 दिनों तक वैलिड रहेगा. अगर आप इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कंपनी ने 6000860008 नंबर भी जारी किया है। इसके जरिए इस खास ऑफर का फायदा मिलता हैं।

Similar Posts