< Back
Lead Story
अब कम लाइट में भी होगी बेहतर वीडियो कॉलिंग, आया व्हाट्सऐप का नया फीचर
Lead Story

WhatsApp New Feature: अब कम लाइट में भी होगी बेहतर वीडियो कॉलिंग, आया व्हाट्सऐप का नया फीचर

Deepika Pal
|
5 Nov 2024 8:22 PM IST

WhatsApp New Feature:पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को समय -समय पर नए फीचर्स की अपडेट देता रहता है। हाल ही में यूजर्स के लिए ऐसा एक फीचर सामने आया है जिसके जरिए अब कम रोशनी में भी वीडियो कॉलिंग बेहतर हो जाएगी,अक्सर ऐसा होता है कि, कम लाइट होने की वजह से वीडियो कॉल अपने दोस्तों के साथ नहीं कर पाते है। चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में।

Low Light Mode फीचर

बताते चलें कि, व्हाट्सऐप ने अपने नए फीचर अपडेटेशन में Low Light Mode नाम का नया फीचर एड किया है। यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान लो लाइट मोड कलैरिटी को बढ़ाने का काम करता है वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड ऑप्शन्स की भी सुविधा मिलती है जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं। इस फीचर के जरिए वीडियो कॉलिंग आसान हो जाती है। बता दें कि, व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड फीचर एंड्रॉयड और एपल आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

यहां पर व्हाट्सऐप के इस नए फीचर की बात करें तो, इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है...

1- सबसे पहले व्हॉट्सऐप को ओपन करें।

2-ऐप ओपन करने के बाद वीडियो कॉलिंग शुरू करें।

3-कॉलिंग के दौरान आप लोगों को स्क्रीन पर राइट साइड में बल्ब आइकन नजर आएगा।

4-इस बटन पर टैप करते ही ये फीचर काम करना शुरू कर देगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि, आपने इस फीचर को एक बार ऐनेबल कर दिया तो ये फीचर सभी कॉल्स के लिए काम करेगा, आपको हर बार वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर को ऑन करना होगा।

Similar Posts