< Back
Lead Story
अब BSNL ने Quantum 5G सर्विस को किया लॉन्च, जानिए किस राज्य में मिलेगी सेवा
Lead Story

BSNL Service: अब BSNL ने Quantum 5G सर्विस को किया लॉन्च, जानिए किस राज्य में मिलेगी सेवा

Deepika Pal
|
19 Jun 2025 10:49 PM IST

हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए Quantum 5G सर्विस की शुरुआत की है।

टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर को लुभाने के लिए तमाम ऑफर देती रहती है। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए Quantum 5G सर्विस की शुरुआत की है। यह सुविधा खासकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू की गई। जल्द कंपनी अपनी 5जी सर्विस को चुनिंदा शहरों में शुरू कर सकती है।

कम्पनी ने दी ऑफिशियल साइट पर जानकारी

आपको बताते चलें कि BSNL Quantum 5G एक सॉफ्ट लॉन्च के रूप में जाना जा रहा हैं। बीएसएनएल के ऑफिशियल X (ट्विटर) के जरिए इस नए लॉन्च की पोस्ट शेयर की गई हैं। कंपनी के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने Quantum 5G FWA सर्विस को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सॉफ्ट लॉन्च किया है. कंपनी की 5जी सर्विस के जरिए लोगों को सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा।

कंपनी ने सुविधाएं भी की शुरू

आपको बताते चलें कि, BSNL कंपनी ने 1 लाख 4G और 5G टावर लगाने का फैसला लिया था जिसमें से 70 हजार से ज्यादा टावर को एक्टिवेट कर दिया गया है लेकिन लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 1 लाख टावर को लगाया जाएगा। यहां पर बीएसएनल कंपनी ने नई शुरुआत की है।

Similar Posts