< Back
Lead Story
दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब 10वीं और 12वीं के स्कूल भी होंगे बंद
Lead Story

Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब 10वीं और 12वीं के स्कूल भी होंगे बंद

Deepika Pal
|
18 Nov 2024 5:12 PM IST

बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। यहां पर प्रदूषण के मामले को उठाते हुए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 10वीं और 12वीं के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।

Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली जहरीली होती जा रही है जहां पर वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। यहां पर प्रदूषण के मामले को उठाते हुए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 10वीं और 12वीं के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि, इसके पहले दिल्ली सरकार ने ग्रेप-4 लागू किया है, जिसके तहत कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला आ चुका है।

ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई

आपको बताते चलें कि, आज वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान फैसला लिया गया है। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई स्कूलों में होने की वजह आप ऑनलाइन मोड पर होगी।अदालत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल बंद करने और वर्किंग आवर्स में भी तुरंत समुचित बदलाव करें, ताकि आम जनता को राहत मिले। ये सारे कदम AQI स्तर 450 से नीचे आने पर भी लागू रहेंगे।

सरकार पर लगाई कोर्ट ने फटकार

आपको बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने, दिल्ली सरकार पर भी वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर फटकार लगाई है।दिल्ली सरकार से पूछा कि ट्रकों का राजधानी में प्रवेश कौन रोकेगा और कैसे पता चलेगा कि ट्रक आवश्यक सामान ले जा रहा है। इस पर वकील ने कहा कि इसकी जांच ट्रैफिक पुलिस करती है और उसके पास जरूरी वस्तुओं की लिस्ट होती है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस तरह कई सवालों से सरकार को घेरा।

Similar Posts