< Back
देश
अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त को होगी संसद में चर्चा, प्रधानमंत्री देंगे जवाब

File Photo 

देश

अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त को होगी संसद में चर्चा, प्रधानमंत्री देंगे जवाब

स्वदेश डेस्क
|
1 Aug 2023 2:03 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति में इसका निर्णय लिया गया

नईदिल्ली। लोकसभा में विपक्षी गठबंधन की ओर से पेश अविश्वास प्रस्ताव पर 08 से 10 अगस्त के बीच चर्चा होगी। चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 10 अगस्त को देंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति में इसका निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार विपक्ष की मांग थी कि पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो लेकिन सरकार विधेयकों को प्राथमिकता देने पर अड़ी रही। बाद में विपक्ष ने समिति की बैठक से वॉकआउट किया।

उल्लेखनीय है कि संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग करते हुए विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है। विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री स्वयं इसपर सदन में आकर बयान दें। इसी बीच रणनीति के तहत विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है। लोकसभा में सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है।

Similar Posts